11 वाँ राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 बुधवार 20 सितंबर 2023 को होगा आयोजित
श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट देव धाम जोधपुरिया एवं गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गुर्जर समाज का 11 वें राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिंक पर भरे जाएंगे l प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर प्रधानाचार्य ने बताया कि -
1. कक्षा 10/12 बालक वर्ग में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक तथा बालिका वर्ग में 85 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही सम्मान के पात्र होंगे उन्हें दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा अपनी मूल अंक तालिका तथा पासपोर्ट साइज की फोटो प्रमाण पत्र हेतु लिंक पर अपलोड करनी होगी l
कक्षा 10 के लिए फॉर्म लिंक -
कक्षा 12 के लिए फॉर्म लिंक -
2. स्नातक एवं स्नातकोत्तर (सामान्य) B.A. बीएससी बीकॉम m.a. एमएससी एमकॉम आदि के लिए बालकों हेतु 70% एवं बालिकाओं के लिए 65% अंक समेकित अर्थात फाइनल डिग्री में होने अनिवार्य हैं।
सामान्य स्नातक एवं अधिस्नातक (B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Com, M.Sc. इत्यादि)के लिए आवेदन फार्म लिंक -
3. इसी प्रकार प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीटेक एमटेक बीसीए एमसीए नर्सिंग आदि के लिए बालक वर्ग में 75% एवं बालिका वर्ग में 70% अंक प्राप्त करने वाले ही आवेदन कर सकेंगे b.a. B.Ed एवं bsc.bed इंटीग्रेटेड कोर्स में बालक वर्ग हेतु 80% एवं बालिका वर्ग हेतु 75% अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं पात्र होंगी l
प्रोफेशनल स्नातक/अधिस्नातक(B.Tec,B.Ca, B.B.A, M.Tec,M.Ca,M.B.A,B.sc.नर्सिंग BA. B. ed., B. Sc. B.ed.)]के लिए फॉर्म लिंक -
4. खेल में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले ,एनसीसी में सी प्रमाण पत्र ,स्काउट में राष्ट्रपति स्काउट अथवा अन्य गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही पात्र होंगेl
खेल / एनसीसी / स्काउट के लिए फॉर्म लिंक-
खेल में न्यूनतम राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता , एनसीसी में न्यूनतम सी सर्टिफिकेट प्राप्त , स्काउट में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त / गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना
5. गुर्जर गौरव हेतु भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, आईआईटी, नीट , कॉलेज प्रोफेसर, ए ई एन, एमबीबीएस पास आउट, सीए, सीएस एवं प्रथम श्रेणी अधिकारी के पद पर चयनित गुर्जर समाज की प्रतिभाएं पात्र होंगी l
गुर्जर गौरव के लिए फॉर्म लिंक -
गुर्जर गौरव सम्मान हेतु पात्रता संघ लोक सेवा आयोग / राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में चयन / राजपत्रित अधिकारी पद / एमबीबीएस / आईआईटी / सीए / सीएस / एनडीए / सीडीएस / नेट जेआरएफ / स्लेट / पीएचडी / राष्ट्रपति / प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित )
प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु दिनांक 24 अगस्त 2023 से ऑनलाइन प्रारंभ होंगे जो 05 सितम्बर 2023 को अर्ध रात्रि में लिंक स्वत : ही बंद हो जाएगा प्रतिभाओं से आग्रह है कि बिना अंतिम तिथि का इंतजार किए शीघ्र अपना आवेदन भरना सुनिश्चित करें तथा 20 सितंबर 2023 बुधवार को प्रातः 10:00 बजे देवधाम जोधपुरिया में अपनी मूल अंक तालिका अथवा प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो l वहां पर मूल अंक तालिका से प्रतिशत मिलान करने के बाद ही प्रतिभाएं सम्मान के लिए पात्र होंगी l
साभार -
श्री फूलचंद लांगडी अध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट देवधाम जोधपुरिया - 9829531499
श्री शिव प्रताप हरसाना महामंत्री मंदिर ट्रस्ट देवधाम जोधपुरिया - 9414057005
श्री सुरेश डोई कोषाध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट देवधाम जोधपुरिया - 9929680581
श्री गिरिराज प्रसाद गुर्जर संयोजक प्रधानाचार्य - 9929535357
किसी भी प्रकार की समस्या हेतु निम्नांकित गुरुजनों से संपर्क करें -
श्री सुरेश चंद हरसल प्रधानाचार्य - 9928218443
श्री राजेश गुर्जर प्रधानाचार्य - 9784718671
श्री कजोड़ मल पोसवाल कृषि अधिकारी - 9252007022
श्री मोहरपाल गुर्जर व्याख्याता - 7791099915
श्री हेमराज खटाना व्याख्याता - 9784107561
श्री हनुमान फागणा व्याख्याता- 8104857911
श्री गिरिराज डोई व्याख्याता - 902426179
श्री मुकेश गुर्जर व्याख्याता - 9950911363
श्री लक्ष्मण गुर्जर व. अ. - 9929974616
श्री सुरज्ञान सिंह गुर्जर व. अ. - 9680154919
श्री देवनारायण गुर्जर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक - 9414647272
श्री हंसराज खटाना वरिष्ठ अध्यापक - 9828482909
श्री हरिराम गुर्जर वरिष्ठ अध्यापक - 9799424549
श्री रामलखन बैंसला अध्यापक - 7568285897
श्री रमेश चंद गुर्जर अध्यापक - 8432775372
प्रतिभा सम्मान हेतु फॉर्म भरने के लिए लिंक-
कक्षा 10 के लिए फॉर्म लिंक -
कक्षा 12 के लिए फॉर्म लिंक -
सामान्य स्नातक एवं अधिस्नातक (B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Com, M.Sc. इत्यादि)के लिए आवेदन फार्म लिंक -
प्रोफेशनल स्नातक/अधिस्नातक(B.Tec,B.Ca, B.B.A, M.Tec,M.Ca,M.B.A,B.sc.नर्सिंग BA. B. ed., B. Sc. B.ed.)]के लिए फॉर्म लिंक -
खेल / एनसीसी / स्काउट के लिए फॉर्म लिंक-
खेल में न्यूनतम राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता , एनसीसी में न्यूनतम सी सर्टिफिकेट प्राप्त , स्काउट में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त / गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना
गुर्जर गौरव के लिए फॉर्म लिंक -
गुर्जर गौरव सम्मान हेतु पात्रता संघ लोक सेवा आयोग / राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में चयन / राजपत्रित अधिकारी पद / एमबीबीएस / आईआईटी / सीए / सीएस / एनडीए / सीडीएस / नेट जेआरएफ / स्लेट / पीएचडी / राष्ट्रपति / प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित )
सभी प्रकार की अधिकृत सूचनाओं के लिए फेसबुक पेज विजिट करें -
https://www.facebook.com/groups/7204918999521482/?ref=share
श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट देव धाम जोधपुरिया की वेबसाइट