Loading...
Showing posts with label 👉 DELED (BSTC). Show all posts
Showing posts with label 👉 DELED (BSTC). Show all posts

Sunday, 4 August 2024

VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY,KOTA
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा

Pre D. El. Ed. Examination, 2024

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2024
कृपया अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करें और अपनी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांचें। किसी भी गलत जानकारी के मामले में तुरंत समन्वयक (Pre D.El.Ed) से संपर्क करें।


👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page


Helpline ( Timing : 09:00 AM to 06:00 PM )
👉आवेदन पत्र भरने से सम्बंधित समस्याओं के लिए - 9079952195, 6378303501
👉बैंक के भुगतान से सम्बंधित समस्याओं के लिए- 8852800839, 7321896724  sher.sisodiya@hdfcbank.com
👉समन्वयक कार्यालय ( Timing : 08:00 AM to 08:00 PM ) 9116828238, 0744-2797349 helpdeskpredeled@vmou.ac.in
BSTC Exam















 


Friday, 15 December 2023

Registrar, Education Departmental Examinations
Pre D. El. Ed. Examination, 2023
प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2023



Important Links / Button
Name of Topics / Subjects  Links   
 Remarks
 Fee Refund 》 Click here
👈रिफण्ड आवेदन के लिए login करें।
 रिफंड नोटिफ़िकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Click here  
  College Allotment Round 3rd 》 Click here👈कॉलेज आवंटन देखने के लिए login करें।
ऑनलाइन काउंसलिंग, फीस व रिपोर्टिंग की समय सारिणी के लिए नीचे स्क्रॉल करें।👇
  Counseling  》 Click hereऑनलाइन काउन्सलिंग के चरण काउन्सलिंग पंजीयन शुल्क राशि रू. 3000/- का भुगतान ई-मित्र, डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के के द्वारा बैंक के माध्यम से जमा करवाना ।-  06.10.2023 से 17.10.2023 तक
अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प देना ।-  
06.10.2023 से 18.10.2023 तक
  Result 🆕 》 Click here
  Admit Card 》 Click here
  Apply Now 》 Click here
 Important Dates 》 Click here
 महत्त्वपूर्ण तिथियां
 ऑनलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता- 10.07.2023
 परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि- 30.07.2023
 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30.07.2023

Pre. D.El. Ed. 2023 Advertisement - 1   Click here
Short advert.
 General Directions Pre D El Ed 2023 Exam Click here
 General Instructions
Pre. D.El. Ed. 2023 Exam》 Click here
August 2023
 Practice Test 》 Click here   (Mock Test)
Contact for Query 》



 Documents to be prepared before entering for Online Application 》 Click here
  प्रवेश फॉर्म भरते समय पहले क्या क्या दस्तावेज तैयार रखें ?

निम्न दस्तावेज संलग्न करे


  Official Website 》 Click here
 अधिकृत वेबसाइट


 



 





Click here


Wednesday, 9 August 2023

 


14-08-2023 ■ Pre D. El. Ed. (BSTC) Revolution of 1857 ( 1857 ki kranti) Test 09-08-2023 ■ Pre D. El. Ed. (BSTC) festivals and folk gods and goddesses (lokdevi & Devata) Test 10-08-2023 ■ Pre D. El. Ed. (BSTC) Rajasthan Integration (Ekikaran) Test




Sunday, 2 July 2023

Pre D. El. Ed. Examination, 2022

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2022

👉 Apply for Refund :-   Click here

👉 Log-in to View Alloted College :-   Click here

👉  Get Result  :-  Click here

👉  Official Website  :-  Click here

👉  Nirdeshika  :-  Click here

👉  General Directions Pre D El Ed 2022 Exam  :-  Click here

👉  advt 01/2022  :-  Click here







Schedule For Pre D. El. Ed. Examination, 2022

19.08.2022 ऑनलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता
06.09.2022 परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि
07.09.2022 आवेदन सबमिट करने की अन्तिम तिथि
08.09.2022 ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की आरंभ तिथि
11.09.2022 ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि
08-10-2022 परीक्षा की तिथि
23-11-2022 काउंसलिंग विकल्प चुनने और भुगतान की आरंभ तिथि |
29-11-2022 काउंसलिंग विकल्प भुगतान की अंतिम तिथि |
30-11-2022 काउंसलिंग विकल्प चुनने की अंतिम तिथि


👉 काउंसलिंग के लिए यहाँ क्लिक करें   Click here 

👉 परिणाम (Result) लिए यहाँ क्लिक करें Click here 🖥 



● आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें Click here 🖥 

@18-08-2022




Saturday, 12 March 2022



कैबिनेट की बैठक में जनहित में कई निर्णय
रीट की वैधता अब आजीवन
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती 
के लिए होगी प्रतियोगी परीक्षा
भू राजस्व अधिनियम की धारा 90-ए में संशोधन को मंजूरी
8 शहरों की पेयजल योजनाएं जलदाय विभाग को हस्तांतरित


जयपुर, 12 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में व्यापक जनहित को देखते हुए राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा 90-ए में संशोधन, रीट परीक्षा की वैधता आजीवन रखने, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम सेे किए जाने, 8 शहरों की पेयजल योजनाओं को नगरीय निकाय से पुनः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को हस्तातंरित करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।


मंत्रिमंडल ने व्यापक जनहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा 90-ए की उपधारा 8 में संशोधन को स्वीकृति दी है। इससे 17 जून 1999 के बाद शहरी क्षेत्रों में कृषि भूमि पर आवास बनाकर रह रहे एवं आजीविका अर्जित कर रहे आमजन को बड़ी राहत मिल सकेगी।


उल्लेखनीय है कि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा 90-ए की उप धारा 8 में 17 जून, 1999 से पूर्व शहरी क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि उपयोग के लिए संपरिवर्तन किए जाने का प्रावधान है। लेकिन विगत दो दशकों में सामाजिक एवं आर्थिक वृद्धि सहित अन्य कारणों से नगरीय क्षेत्रों में तेजी से शहरीकरण हुआ है एवं कृषि भूमि पर विभिन्न अकृषि गतिविधियां विकसित हुई हैं, लेकिन इस तिथि के बाद की कृषि भूमि का संपरिवर्तन नहीं हो पा रहा है। ऎसे में इस प्रकार की भूमि पर आवास बनाकर एवं आजीविका अर्जित कर रहे आम जन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से संपरिवर्तन को सुगम बनाना आवश्यक है। इसके लिए 17 जून 1999 के स्थान पर इस तिथि को 31 दिसम्बर 2021 किए जाने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। गृह निर्माण सहकारी समितियों के द्वारा 16 जून 1999 के पश्चात जारी पट्टे या भूमि आवंटन से संबंधित प्रकरणों पर यह उप धारा लागू नहीं होगी।


यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में शहरों के सुनियोजित विकास के लिए कृषि भूमि के अकृषि में अनाधिकृत उपयोग को रोकने के लिए एक पृथक से समिति गठित की जाएगी। यह समिति शहरीकरण के साथ ही सुनियोजित विकास में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए भी सुझाव देगी।


कैबिनेट ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक अध्यापक पद की सीधी भर्ती की प्रक्रिया और पद्धति निर्धारण के लिए राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 को संशोधित करने का निर्णय किया है। मंत्रिमंडल के इस निर्णय से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर चयन प्राधिकृत अभिकरण द्वारा प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अब तक यह चयन रीट के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाता था। इस निर्णय से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के अधिक योग्य अध्यापकों का चयन पूर्ण पारदर्शिता से हो सकेगा।


कैबिनेट ने इसके साथ ही यह भी निर्णय किया कि प्रदेश में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ की वैधता अब आजीवन रहेगी।



कैबिनेट ने ईसरदा बांध पेयजल परियोजना के डूब क्षेत्र के गांवों में राजकीय भूमि पर बनी परिसंपत्तियों तथा भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन अधिनियम-2013 की अनुसूची-2 के तहत आर एण्ड आर पैकेज के लिए 6 करोड़ 91 लाख 32 हजार 387 रूपये की एक्सग्रेशिया राशि के भुगतान को स्वीकृति दी है। इस निर्णय से परियोजना के डूब क्षेत्र में राजकीय भूमि में स्थित गांवों अरनियाकेदार, सवाई, बनेठा, चूरिया, करीरिया, चौकड़ी, सोलपुर एवं रायपुर में स्थित 228 मकानों तथा ईसरदा, सोलपुर एवं चौकड़ी के आरएण्डआर पैकेज (अनुसूची-2) से वंचित 79 विस्थापित व्यक्तियों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करते हुए उनका पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सकेगा।


बैठक में राज्य के 8 शहरों श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बूंदी, नागौर, करौली, नाथद्वारा, चौमूं एवं नोखा की पेयजल योजनाओं को नगरीय निकाय से पुनः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को हस्तातंरित करने की मंजूरी दी गई। इससे इन शहरों की पेयजल व्यवस्था भविष्य में मूल विभाग द्वारा सुचारू रूप से संचालित एवं संधारित की जा सकेगी और पेयजल वितरण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हो सकेंगे। यह भी निर्णय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनता जल योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों का समग्र रूप से परीक्षण करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।


कैबिनेट ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर (संशोधन) विधेयक-2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया है। बैठक में निजी क्षेत्र में सौरभ विश्वविद्यालय, हिण्डौन सिटी (करौली) विधेयक-2021 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। इससे इस विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।


कैबिनेट ने राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सेवारत फार्मासिस्टों के चार स्तरीय पदोन्नति (कैडर गठन के लिए) राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियम-1963 तथा राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 (यथा संशोधित) में संशोधन को मंजूरी दी है। इससे फार्मासिस्ट कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर मिल सकेंगे, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और कार्यक्षमता भी बेहतर होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में फार्मासिस्टों की पदोन्नति के लिए कैडर नहीं है।


मंत्रिमंडल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 में संशोधन कर नर्स ग्रेड द्वितीय का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर तथा नर्स ग्रेड प्रथम का पदनाम सीनियर नर्सिंग ऑफिसर करने का निर्णय किया है। इससे नर्सिंग कैडर के कार्मिकों का मनोबल बढे़गा।


मंत्रिमंडल ने राजस्थान नगर पालिका सेवा की प्रशासनिक एवं तकनीकी सेवाओं पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से करने के लिए राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2019 में संशोधन को मंजूरी दी है। इस निर्णय से इन पदों पर होने वाली भर्ती की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपादित किया जा सकेगा।

Saturday, 5 March 2022

सत्र 2021-22 में D.El.Ed./B.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed तृतीय वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के ऑनलाईन आवटंन हेतु च्वाईस भरने की ऑनलाईन प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर दिनांक 07.03.2022 से प्रारम्भ की जायेगी जिसकी अन्तिम दिनांक 14.03.2022 निर्धारित है
विकल्प भरने के लिए यहाँ दबाएं Click here (coming soon)



Thursday, 26 August 2021

Rehabilitation Council of India

Special BSTC / D.Ed.Spl.Ed  प्रवेश फॉर्म







Wednesday, 18 August 2021

डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2021 की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया गया है। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 2 से 13 सितम्बर तक जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 से 11 सितम्बर तक होंगी।




Monday, 7 June 2021

प्री डी. एल. एड. परीक्षा, 2021 की तिथि का किया निर्धारण। 31 अगस्त को 2 pm से 5 pm तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना के साथ आयोजित होगी परीक्षा। @04-08-2021


 प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए इन्तजार कर रहे लाखों आशार्थियों के लिए राज्य सरकार का महत्वपूर्ण फैसला। द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम, डी.एल.एड. में प्रवेश हेतु प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के लिए 9 जून से आशार्थी आवेदन कर सकेंगे अंतिम तिथि 10 जुलाई निश्चित की गई। 

ऑनलाइन (फॉर्म भरने) आवेदन करने के लिए यहाँ दबाएँ(New registration) Click here 

 Log in के लिए यहाँ दबाएँ Click here 

■ अधिकृत वेबसाइट (Authentic Website) Click here 

सम्पूर्ण दिशा-निर्देश डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें Click here 

■ महत्त्वपूर्ण तिथियाँ ↴




■ पात्रता/शैक्षणिक योग्यता ↴


■ परीक्षायोजना वा पाठ्यक्रम ↴
















Popular Posts

Translate

Join & Follow us @

Latest Updates

Blog Archive