परीक्षा केंद्र- जगतपुरा, जयपुर (आवासीय विद्यालय जगतपुरा में प्रवेश चाहने वालों के लिए)-
राजस्थान बालचर आवासीय विद्यालय जगतपुरा, जयपुर।
आवश्यक निर्देश:-
1. प्रवेश परीक्षा दिनांक 16.06.2024 प्रातः 10.00 से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी ।
2. परीक्षा स्थल :- राजस्थान बालचर आवासीय विद्यालय जगतपुरा, जयपुर।
3. परीक्षार्थियो को परीक्षा से दो घण्टा पूर्व 08:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुचना होगा ।
4. देरी से आने वाले परीक्षार्थियो को प्रवेश नही दिया जाएगा।
5. परीक्षार्थियों को पासपोर्ट साईज फोटो एवं फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लावें ।
6. प्रवेश पत्र परीक्षा स्थल पर परीक्षा से पूर्व वितरित किए जाएगे ।
7. नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन साथ लावें।
परीक्षा केंद्र- सीकर (आवासीय विद्यालय खूड़ी, लक्ष्मणगढ़ में प्रवेश चाहने वालों के लिए)-
पीएमश्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर रोड, सीकर, (सीकर पुलिया के एवं कलेक्टर कार्यालय के पास)
आवश्यक निर्देश:-
1. प्रवेश परीक्षा दिनांक 16.06.2024 प्रातः 10.00 से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी ।
2. परीक्षा स्थल :- पीएमश्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर रोड, सीकर, (सीकर पुलिया के एवं कलेक्टर कार्यालय के पास)
3. परीक्षार्थियो को परीक्षा से दो घण्टा पूर्व 08:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुचना होगा ।
4. देरी से आने वाले परीक्षार्थियो को प्रवेश नही दिया जाएगा।
5. परीक्षार्थियों को पासपोर्ट साईज फोटो एवं फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लावें ।
6. प्रवेश पत्र परीक्षा स्थल पर परीक्षा से पूर्व वितरित किए जाएगे ।
7. नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन साथ लावें।
