Loading...

Thursday, 20 June 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान

साथिन विज्ञप्ति-2024-25 
Sathin Recruitment Advertisement- 2024-25

👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page

21-06-2024 ■ दुदू जिले के विभिन्न परियोजनाओं के आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी सहायिका के स्वेच्छिक मानदेय सेवा हेतु विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 20-06-2024 ■ भरतपुर - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 20-06-2024 ■ कोटा - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 20-06-2024 ■ बूँदी - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 20-06-2024 ■ हनुमानगढ़ - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 20-06-2024 ■ उदयपुर - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 19-06-2024 ■ चुरू - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 19-06-2024 ■ बांसवाड़ा - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 19-06-2024 ■ जयपुर - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 18-06-2024 ■ झुञ्झुनू - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 14-06-2024 ■ धोलपुर - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 11-06-2024 ■ जोधपुर - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 07-06-2024 ■ जैसलमेर - साथिन विज्ञप्ति,विस्तृत दिशा-निर्देश एवं आवेदन फॉर्म-2024-25 Official Website


Sunday, 16 June 2024

ITI Admission-2024-25: राजकीय/निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र सत्र-2024-25



👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page

ITI Admission-2024-25ITI Admission-2024-25


सामान्य निर्देश (General Instructions)
Note: This application is best viewed using current versions of Firefox, Chrome at a screen resolution of 1024 x 768 or higher.This application will not work in Internet explorer Ver 11 and above.

Important Links

Prospectus 2024

Centralized admission notification 2024

Date Schedule 2024

TRADES & ELIGIBILITY QUALIFICATION

Online Admissions Related Queries

For online admission related queries and technical problems related to online admission, submission of online applications, online payment, payment error, uploading documents etc. please contact at
rajitiadmission2024@gmail.com
8824904570
आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए निर्देश
The Form Filling Option for Admission Session 2024-25 has been Started.
For online admission related queries and technical problems related to online admission, submission of online applications, online payment, payment error, uploading documents etc. please contact at Mob: 8824904570 (Office Hours) or email id: rajitiadmission2024@gmail.com
राजकीय/प्राइवेट औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र एवं विकल्प पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।
1. आवेदक द्वारा भरी गई सूचना प्रशिक्षण अवधि एवं उसके बाद भी उपयोगी होगी, अतः सूचना सावधानी से भरी जावे। इस सूचना को प्रवेश, फीस, छात्रवृति, परीक्षा, अंकतालिका, प्रमाणपत्र इत्यादि समस्त कार्यों में उपयोग लिया जाएगा।
2. ऑनलाईन आवेदन, ई-मित्र पर व्यक्तिशः अथवा पोर्टल के द्वारा निर्धारित प्रवेश आवेदन शुल्क रुपये 100/- (non refundable) सामान्य अभ्यार्थी के लिए तथा रुपये 75/- (non-refundable) अनुसुचित जाति, अनुसचित जनजाति अभ्यार्थी के लिए शुल्क जमा करवा कर अभियार्थी द्वारा स्वयं या E-mitra Kiosk द्वारा किया जा सकता है|
3. बिंदु संख्या 2 में वर्णित शुल्क के अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस रुपये 100/- (non refundable) प्रति आवेदन की राशि ऑनलाईन आवेदन के समय जमा करवानी होगी|
4. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पहले प्रवेश विवरणिका एवं उपलब्ध सीटो का अवलोकन अवश्य कर ले जो वेबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी इस तथ्य को ध्यानपूर्वक नोट करे कि ऑनलाईन आवेदन पत्र में उसके द्वारा सभी प्रविष्टियां सही अंकित की है। किसी भी प्रकार से गलत सूचना भरने अथवा जानबूझ कर गलत तथ्य प्रस्तुत करने की अवस्था में आवेदक की अभ्यर्थिता प्रवेश के किसी भी चरण पर रद्द की जा सकती है, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेवार होगा। डीजीटी,नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के लिए आधार नम्बर, यूनीक मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी होना आवश्यक है। जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ से प्रशिक्षण पूर्ण होने तक क्रियाशील रखना भी आवश्यक है।
5. आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज/ प्रतियां तैयार रखेः-
a. पासपोर्ट साईज फोटो एवं सादा कागज पर सामान्य हस्ताक्षर।
b. आठवीं/दसवीं की अंकतालिका।
c. मूल निवास सम्बन्धित दस्तावेज (यदि आठवीं/दसवीं राजस्थान के बाहर से की गई हो)
d. आरक्षण श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र।
e. आधार कार्ड की प्रति|
6. (*) लगी सभी प्रविष्टियां आवश्यक (mandatory) है, इनको पूर्ण किये बिना आवेदन पत्र सबमिट नहीं होगा।ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया निम्न बिन्दुओं से स्पष्ट की जा रही है।
7. प्रथम चरणः पंजीयन प्रक्रिया (Registration Process):-
a. आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को अपना पंजीयन करवाना आवश्यक हैं अतः यह प्रक्रिया अत्यन्त महत्वपूर्ण है। आवेदक द्वारा दी गई सूचना सम्पूर्ण प्रवेश के दौरान काम में ली जाएगी, अतः यह चरण सावधानी से पूर्ण करे।
b. आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, 8वीं/10वीं परीक्षा की अंक तालिका के आधार पर ही भरें।
c. अपना वही यूनीक मोबाईल नम्बर लिखें जिस पर आप प्रवेश सम्बन्धित सूचनाओं का आदान प्रदान चाहते है। चुकी प्रवेश से सम्बंधित सूचनाओ का SMS इसी मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा|
d. आवेदक जिस व्यवसाय में प्रवेश लेना चाहता है उन व्यवसायो की न्यूनतम योग्यता का अवलोकन करने के पश्चात जिन व्यवसायों में प्रवेश लेना चाहते है उनकी योग्यता का चयन करे यथा आठवीं/दसवीं के अनुसार|
e. रजिस्ट्रेशन के उपरांत यही सुचना काम में ली जाएगी तथा बाद में परिवर्तन संभव नहीं होगा अतः यह चरण सावधानी से पूर्ण करे।
8. TAB - Qualification Details (शैक्षणिक योग्यता)
a. 8th/10th qualified - स्वयं की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8 वी अथवा 10 वी के अंक भरने के लिए सिलेक्ट करे तथा fill marks बटन पे क्लिक करे इसके नीचे अंक भरने का बॉक्स मिलेगा।
b. मार्क शीट के अनुसार रोल नंबर तथा बाकी अंकों का विवरण भरे। यदि maths/sci के अंक नहीं है तो खाली छोड़े (maths/sci खाली छोड़ने पर व्यवसाय जिनमे यह विषय जरूरी है ऑप्शन फोरम में दिखाई नहीं देंगे व्यवसाय की न्यूनतम योगियता का विवरण जानने के लिए विवरणिका/prospectus मे देखे या यहाँ क्लिक करे
9. TAB - Personal Details (व्यक्तिगत विवरण)
a. Applicant’s name - पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है।
b. Father\'s name -पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। दसवीं की अंकतालिका के अनुसार भरना है।
c. Mother\'s name - पंजीयन पेज से प्राप्त होगा, नहीं भरना है। (हिन्दी में प्रविष्टियां आवेदक द्वारा Type करनी होगी। अंग्रेजी में spelling typeकरके space देने पर वह स्वतः ही हिन्दी में परिवर्तित हो जायेगी। नाम व उपनाम के बीच में space रखें।)
d. जन्मतिथि एवं लिंग की प्रविष्टियां पंजीयन पेज से प्राप्त होगी।
e. धर्म, राष्ट्रीयता एवं वैवाहिक स्थिति की dropdown menu द्वारा अंकित करें।
f. Category A- आरक्षण श्रेणी General/OBC/SC/ST की स्थिति dropdown menu द्वारा अंकित करें।
g. Category B- आरक्षण श्रेणी Ex Serviceman: Ex-S(A)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/ Ex-S(B)/none की स्थिति dropdown menu द्वारा अंकित करें।
h. Category C- आरक्षण श्रेणी PH(Physically handicapped) की स्थिति dropdown menu द्वारा अंकित करें तथा व्यवसाय चयन के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र जयपुर से उपयुक्ता प्रमाण पत्र में अंकित व्यवसायों का चयन करे।
i. Category D- आरक्षण Widow/Divorcee/None की स्थिति dropdown menuद्वारा अंकित करें।
j. Domicile of Rajasthan- प्राथमिकता श्रेणी हेतु राजस्थान के मूल निवासी
Passed8th and 10th from Rajasthan
Domicile of Rajasthan
Ward of Rajasthan Govt. Employee or its Undertaking
Wards of Central Govt. employee and its Undertaking employee posted in Rajasthan भरे।
अन्य राज्य के अभ्यर्थी non resident of Rajasthanभरें।
k. Are you Tribal Area Resident? -STआरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी यदि TSP Areaसे हैं तो Yesअंकित करें। साथ ही जिले, तहसील एवं गांव का नाम भी भरे।
10. TAB - Address Details (पत्ते का विवरण)
a. आवेदक अपने निवास का पूर्ण पता, गांव का नाम, तहसील, जिला, राज्य एवं पिन कोड की प्रविष्टियां पूर्ण करें एवं जानकारी save करें।
11. TAB - Documents required (दस्तावेज)
a. Photograph -आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
b. Signature - आवेदक अपनी पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर को *.jpg, *.gif, *.pngफाईल फॉर्मेट तथा अधिकतम 50 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
c. Category A/B/C/D/E or Domicile हेतु आवश्यक दस्तावेज *.jpg, *.gif, *.png, *.pdf फाईल फार्मेट में अधिकतम 150 KBसाईज तक स्कैन कर अपलोड करे।
d. Category B (Ex-Serviceman) के लिये पीपीओ, डिस्चार्ज डायरी, इत्यादि अन्य 3-4 कागज एक साथ एक फाईल में पी.डी.एफ. फार्मेट में अधिकतम 150KB तक अपलोड करें।
e. सैकण्डरी परीक्षा की अंक तालिका को अपलोड करें। यदि पूरक परीक्षा उत्तीर्ण /अंक सुधार में एक से अधिक अंक तालिकाएं हो तो सभी को अपलोड करें।
12. TAB - Option form (विकल्प प्रपत्र)
a. आवेदन में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण चरण है, अतः सावधानी पूर्वक भरा जावे। आवेदक सीट आवंटन के लिये अधिक से अधिक ऑप्शन भरे। आवश्यकता होने पर नजदीकी राजकीय आईटीआई से गाईडेन्स भी प्राप्त की जा सकती है।
b. ऑप्शन फार्म में जिन स्थानों पर अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहता हैं उन स्थानों का वरीयता क्रम (Choice Order) में विवरण भरना होगा। अतः ऑप्शन फार्म भरने के लिये अभ्यर्थी सीट मैट्रिक्स का अध्ययन कर Name of Institute एवं Name of Trade को अलग पेपर पर लिख कर पहले से तैयार रखें।
c. कॉलम Institute में इच्छित Instituteएवं कॉलम Programमें Tradeका चयन करें।
d. Add more बटन का उपयोग करके एक से अधिक Choicesभरें।
e. किसी Option को ऊपर या नीचे करने के लिये sIncrease priority or decrease priorityबटन का उपयोग करें। एक बार में क्रम से ऑप्शन को एक प्रायोरिटी उपर अथवा नीचे किया जा सकेगा। क्रास के निशान से ऑप्शन हटाया (remove) जा सकता है।
13. TAB – Preview (समीक्षा)
a. आवेदक द्वारा भरी गई सभी प्रविष्टियां यहां दिखाई देगी। आवेदक इन्हें भलीभांति जांच लेवे। यदि आवेदक किसी प्रविष्टि को बदलना चाहता है तो वह संबंधित Tabमें जाकर उसे बदल सकता है।
b. सभी तरह से संतुष्ट होने के बाद आवेदक को Undertaking बटन के चेक बाक्स को क्लिक करना होगा।
c. इसके पश्चात आवेदक Submit बटन पर क्लिक करे।
14. आवेदन शुल्क जमा कराने की प्रक्रियाः-
a. आवेदन पत्र Submit करने के पश्चात आवेदक चालान download करके e-mitra पर अथवा online फीस जमा करवा सकता है| फीस जमा के पश्चात ही आवेदन पत्र को आवंटन की प्रक्रिया में समलित किया जायेगा|
15. Form download
a. आवेदन पत्र submit and lock होने के उपरान्त आवेदक इसका प्रिन्ट ले सकता हैं तथा डाउनलोड भी कर सकेगा। अपने यूजरनेम व पासवर्ड की सहायता से वह कभी भी अपने फार्म का प्रिव्यू देख सकेगा एवं प्रिन्ट भी कर सकेगा।
b. आवेदन पत्र के प्रिंट को भलीभांति जाँच ले कोई नाम, पिता का नाम, लिंग, अंको में संशोधन हो तो निर्धारित तिथि को संशोधन करवा सकते है।
c. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रवेश कार्यालय को नहीं भेजी जानी है।
d. आवेदक एक प्रिन्ट आउट निकाल कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।
e. Seat आवंटन के पश्चात् सम्बंदित संस्थान में reporting के समय फॉर्म का प्रिंट आउट प्रस्तुत करे।


नोट :- आवेदक द्वारा एक बार Form submit & Lock करने के बाद किसी भी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं होगा तथा भरे गए data के आधार पर ही वरीयता सूचि, आवंटन किया जायेगा।




Saturday, 15 June 2024

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फोर अकादमिक एक्सीलेंस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके लिए https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पोर्टल पर आवेदन किये जा सकते हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त श्री पुखराज सैन ने बताया कि इस योजना में राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानो में अध्ययन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल कोर्सेज के लिए चयनित किया जाता है। जिन छात्र-छात्राओं ने अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं वे इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page
SVSAES- Swami Vivekananda Scholarship for Academic Excellence Scheme: स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फोर अकादमिक एक्सीलेंस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित..... अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक वाले कर सकते हैं आवेदन..... 13 जून को फेज 3 प्रोविजनल (अनंतिम) सूची जारी....... सूचियाँ , विस्तृत दिशा-निर्देश, आवेदन हेतु यहाँ दबाएँ >>





Friday, 14 June 2024

मुख्यमंत्री का महिला सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा फैसला- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page

 जयपुर, 14 जून 2024। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण एवं उनकी सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया है। 


श्री शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य में महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन जाएंगी।

 🚨सावधान || BE ALERT🚨

👏नमस्कार साथियों ! 

                                   आज कल कम्प्यूटरी में कलियुग जिधर देखो उधर धोखाधड़ी ही धोखाधड़ी  नजर आती है और ऑनलाइन युग में तो ये और आसान हो गया है|   समाचार-पत्र, टी वी  आदि में देखो तो इन्ही से भरे होते है  - उसके खाते से इतने रुपये गायब , उसने उसको किया ब्लैकमेल , लोन का झांसा देकर की धोखाधड़ी , ऑनलाइन लोटरी के नाम पर धोखाधड़ी आदि ..............|

आज देवश्री आपको इन्ही के बारे में सावधान (सचेत )  के लिए ये जानकारी प्रदान कर रहा है | तो ध्यान से पढ़े (नीचे देवश्री द्वारा दी गई सलाह ) .........

देवश्री की इस साइबर धोखाधड़ी से बचने के  लिए सलाह 
1. किसी भी लिंक को खोलने से पहले लिंक से सम्बन्धित अधिकृत website को गूगल पर खोजे व डोमेन को ध्यान से देखे | ज्यादा सरकारी websites का डोमेन https:// www ..........gov.in या  https://www........nic.in/ होता है | 
2. bitly links आदि Websites   url को छोटा करती है , इससे डोमेन छुप जाता है जिसे हम उस  लिंक को क्लिक करके ही डोमेन को देख सकते है | अतः आप इस लिंक को न खोलकर इसकी पुष्टि सूचना से सम्बन्धित ऑफिशिअल साईट को google पर खोजकर करें | 
3. किसी बैंक, वित्तीय संस्थान आदि से ईमेल के जरिए कोई लिंक भेजा जाता है तो उसे ओपन नहीं करें बल्कि उस संस्थान की वेबसाइट पर जाकर संबंधित टैब क्लिक कर ही जानकारी प्राप्त करें |
 4. फर्जी जानकारी को शेयर न करें |
5. किसी भी लालच भरे विज्ञापन के लिंक पर click न करके उसकी सच्चाई जानने की कोशिश करें |
👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page

 🚨दावा ( झूठ)- ⚠️FRAUD ALERT⚠️

🔥 ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले आंगनबाड़ी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी✅ 👉 योग्यता 10वीं पास और आवेदन निशुल्क ☝ आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2024, संपूर्ण जानकारी यहां से देखें


✔सच:- Fact Check:
▶️ यह भर्ती साथिन के लिए है, जो भी केवल कुछ जिलों के लिए | ▶️ साथिन की विज्ञप्ति विभागीय साइट पर उपलब्ध है जो जैसलमर और जोधपुर के लिए आज (14-06-2024) की दिनांक में उपलब्ध है | |




 🚨दावा ( झूठ)- ⚠️FRAUD ALERT⚠️ A registration fee is being demanded from students on a fake website (cbsegovt.com) for appearing in board examinations

✔सच:- PIBFactCheck:
▶️This website is not associated with @cbseindia29 ▶️Official website of CBSE is "cbse.gov.in"





 🚨दावा ( झूठ)- A purported date sheet for the CBSE board examinations (2023) is circulating on social media.

✔सच:- PIBFactCheck:
▶️This date sheet is #Fake. ▶️For updates related to @cbseindia29 visit: cbse.gov.in


 🚨दावा ( झूठ)- एक #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत, कक्षा 10वीं के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी |

✔सच:- PIBFactCheck:
▶️ यह दावा #फर्जी है ▶️ @EduMinOfIndia ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।


🚨दावा ( झूठ)- एक व्हाट्सएप मैसेज में यह दावा किया गया है कि 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना' के अंतर्गत भारत सरकार सभी बेरोजगारों को प्रतिमाह ₹ 3500 दे रही है |

✔सच:- PIBFactCheck: किया गया दावा और दिया गया ब्लॉग लिंक फर्जी है| भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है |










🚨दावा ( झूठ)-  एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 3 महीने के लिए 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रही है। 
✔सच:- PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है।


देवश्री की इस साइबर धोखाधड़ी से बचने के  लिए सलाह 
1. किसी भी लिंक को खोलने से पहले लिंक से सम्बन्धित अधिकृत website को गूगल पर खोजे व डोमेन को ध्यान से देखे | ज्यादा सरकारी websites का डोमेन https:// ...................gov.in होता है | 
2. bitly links  url को छोटा करता है , इससे डोमेन छुप जाता है जिसे हम उस  लिंक को क्लिक करके ही डोमेन को देख सकते है | अतः आप इस लिंक को न खोलकर इसकी पुष्टि सूचना से सम्बन्धित साईट को google पर खोज कर कर करें | 
3. किसी बैंक, वित्तीय संस्थान आदि से ईमेल के जरिए कोई लिंक भेजा जाता है तो उसे ओपन नहीं करें बल्कि उस संस्थान की वेबसाइट पर जाकर संबंधित टैब क्लिक कर ही जानकारी प्राप्त करें |
 4. फर्जी जानकारी को शेयर न करें |
5. किसी भी लालच भरे विज्ञापन के लिंक पर click न करके उसकी सच्चाई जानने की कोशिश करें |
**********आप इस जानकारी को नीचे दिए व्हाट्सएप्प , फेसबुक, टेलीग्राम , ट्विटर के आइकॉन पर क्लिक करके अपने जान-पहचान वालों को शेयर कर सकते हो |**********


Popular Posts

Translate

Join & Follow us @

Latest Updates

Blog Archive