Loading...

Tuesday 2 July 2024

Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer {BSER}
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर

Board Exams - 2024-25
बोर्ड परीक्षा - 2024-25


पूरक परीक्षा 2024  एवं मुख्य परीक्षा 2025 की परीक्षा व आवेदन की तिथियां
अजमेर, 27 जून। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पूरक परीक्षा 2024, मुख्य परीक्षा 2025 एवं इनके लिए आवेदनों की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के प्रेक्टिकल 25 जुलाई एवं सैद्धांतिक परीक्षा एक अगस्त से शुरू होगी। इसी तरह बोर्ड मुख्य परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा 20 फरवरी एवं सैकण्डरी परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित करेगा। इनके आवेदन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं।

बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार परीक्षा तिथियां निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा (प्रायोगिक) 25 जुलाई से एवं पूरक परीक्षा (सैद्धान्तिक) एक अगस्त से प्रारम्भ होगी। पूरक परीक्षार्थ आवेदन करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन पूरक परीक्षा शुल्क के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क एक से 10 जुलाई तक एवं एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 जुलाई तक होगी। असाधारण परीक्षा शुल्क 1500 रूपये शास्ति, नियमित परीक्षार्थी शुल्क 600 रूपये कुल 2100 रूपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी शुल्क 650 रूपये, एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रूपये है। परीक्षा प्रारम्भ होने तक शुल्क केवल परीक्षा केन्द्र पर डीडी से जमा होगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुख्य परीक्षा 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि नियमित परीक्षार्थियों, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क से 22 जुलाई से 21 अगस्त तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक तथा असाधारण परीक्षा शुल्क (केवल जिला मुख्यालयों पर केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए) 1500 रूपये शास्ति एवं 650 रूपये एक परीक्षा शुल्क सहित कुल 2150 रूपये जमा होंगे। जिसकी तिथि 3 से 18 सितम्बर तक रहेगी।

उन्होंने बताया कि पूरक परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण रहने वाले छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा-2025 हेतु परीक्षार्थ आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथियां सामान्य परीक्षा शुल्क 3 से 10 सितम्बर तक, एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 11 से 18 सितम्बर तक एवं मुख्य परीक्षा 2025 के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाईन संशोधन की तिथि 22 से 30 सितम्बर तक होगी। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी को आरम्भ होगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी को प्रारम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि पात्रता प्रमाण-पत्र हेतु स्वयंपाठी व नियमित परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने की तिथि 22 से 30 सितम्बर तक है। ऎसे छात्र जो अन्य बोर्ड से प्रवर्जित होकर राजस्थान बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय में इसी वर्ष कक्षा 11 अथवा कक्षा 12 में प्रवेश प्राप्त किया है। यदि प्रवेश के वर्ष में पात्रता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करते है तो उनसे लिया जाने वाला शुल्क 100 रूपये होगा। यदि छात्र ने कक्षा 11 अथवा 12 में गत वर्ष प्रवेश लिया हो किन्तु पात्रता पर््रमाण पत्र हेतु एक वर्ष उपरान्त आवेदन कर रहा हो तो शुल्क 1000 रूपये शास्ति शुल्क तथा पात्रता प्रमाण पत्र शुल्क 100 रूपये सहित 1100 रूपये होगा। उक्त तिथिया विगत हो जाने के उपरान्त पात्रता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया है तो कक्षा 11 हेतु शुल्क 1100 व कक्षा 12 हेतु शुल्क 2100 रूपये लिया जाएगा। जिसिकी तिथि एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 है। इसी प्रकार उक्त तिथियां विगत हो जाने के उपरान्त पात्रता प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया है तो कक्षा 11 हेतु शुल्क 2100 रूपये कक्षा 12 हेतु शुल्क 3100 रूपये लिया जाएगा। जिसकी तिथि एक फरवरी से 25 फरवरी तक रहेगी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड अधिवेशन 8 मई 2015 के अनुसार ऑफ लाइन आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि एवं शुल्क बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु ऑफलाईन आवेदन पत्र रूपये 5000 रूपये शास्ति शुल्क तथा दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 6200 रूपये से आवेदन करने पर तिथि 19 सितम्बर से 30 नवम्बर तक रहेगी। परीक्षा एवं मुल्यांकन समिति की संयुक्त बैठक के अनुसार ऑफ लाइन आवेदन पत्र की स्थिति अनुसार बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु ऑफ लाईन आवेदन पत्र 10000 रूपये विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 11200 रूपये से आवेदन करने पर तिथि एक से 10 दिसम्बर तक रहेगी। बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र 15000 रूपये विशेष शास्ति शुल्क तथा दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 16200 से आवेदन करने पर 11 दिसम्बर से 10 जनवरी 2025 तक रहेगी। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रूपये प्रति विषय पृथक से देय होगा।

Sunday 30 June 2024

Increment Excel Sheet Software-2024

Increment Excel Sheet Software-2024
👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page


पे मेट्रिक्स शीट को देखने के लिए स्क्रीन झूम करें |
Pay Matrix



Thursday 27 June 2024

ABC (ACADEMIC BANK OF CREDITS)

APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry)

ABC आई डी  बनाना सभी छात्रों के लिए आवश्यक है |

How to create ABC ID / APAAR ID ?

एबीसी आईडी / अपार आईडी कैसे बनाएँ ?

एबीसी  आईडी 3 तरह से बनायी जा सकती है -

1.   ABC ID creation via DigiLocker Portal

2. ABC ID creation via UMANG Portal 

3.   ABC ID creation via ABC Portal

ABC ID User Manual for  Students / Institutions
(एबीसी आई डी हेतु विद्यार्थी / संस्था के लिए मार्गदर्शिका)



FAQs (प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न)
(FAQs   in  English  Click here)
ABC ID / APAAR ID Information

1. अपार (APAAR) क्या है ? Read more

2. भारत में छात्रों को APAAR ID के लिए पंजीकरण क्यों आवश्यक है? Read more

3. APAAR ID क्या है? यह कैसे उपयोगी है? Read more

4. APAAR के क्या लाभ हैं? Read more

5. APAAR विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किस प्रकार लाभ प्रदान करता है? Read more

6. अपार के लाभार्थी कौन हैं? Read more

7. एपीएएआर किस प्रकार स्कूलों को सशक्त बनाता है तथा बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन में योगदान देता है? Read more

8. एपीएएआर कॉलेज शिक्षा में किस प्रकार क्रांति लाता है, तथा उच्च शिक्षा संस्थानों को इससे क्या विशिष्ट लाभ मिलते हैं? Read more

9. APAAR किस प्रकार विद्यार्थियों के अनुभव को बेहतर बनाता है तथा निर्बाध शैक्षिक यात्रा में योगदान देता है? Read more



Digital Praveshotsav




माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी द्वारा आज 26 जून 2024 को वीसी में दिए गए निर्देशों के बिंदु

  • प्रत्येक विद्यालय में 10% नामांकन वृद्धि सुनिश्चित करें
  • 6 से 18 वर्ष तक के हाउसहोल्ड सर्वे का एप के माध्यम से सर्वे ऑनलाइन करें
  • ट्रांसफर वाउचर और स्कॉलरशिप समय पर भेजे
  • 10 जुलाई तक 100 प्रतिशत पुस्तके वितरित हो
  • प्रधानाचार्य के अलावा समस्त शिक्षकों को विद्यालय में फोन रखना प्रतिबंध रहेगा
  • अधिकारी प्रत्येक गांव में रात्रि चौपाल कर विद्यालय की शिक्षा स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें
  • किसी अवकाश को शाला दर्पण स्वीकृति के बाद ही अवकाश पर रहे
  • प्रार्थना सभा में सूर्य नमस्कार की निरंतरता को बनाए रखें
  • कोई धार्मिक कार्य विद्यालय समय के बाद ही करें
  • प्रत्येक विद्यालय प्रति छात्र 5 पौधे वृक्षारोपण कर उसको ऑनलाइन प्रविष्टि करें
  • प्रत्येक विद्यालय में मूवमेंट रजिस्टर का उपयोग जरूर करें
  • विद्यार्थी डायरी और शिक्षक डायरी का नियमित रूप से संधारण करें और समय-समय इनकी जांच करें
  • प्रत्येक विद्यालय छात्रों को शैक्षिक भ्रमण जरूर करायें
  • शौचालय सफाई और टंकी सफाई नियमित रूप से करें
  • प्रत्येक विद्यालय को वृक्षारोपण पर पोस्टर बनाना है जिसमें चार टॉपर छात्रों के फोटो अपलोड करें
  • बोर्ड परीक्षा में भेजे गए सत्रांक के अनुसार ही बोर्ड परीक्षा में नंबर आने चाहिए

सभी बिन्दु पढ़ने के लिए यहाँ दबाएँ Read more


👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page
Digital Praveshotsav

Uploading: 473650 of 473650 bytes uploaded.



 


Wednesday 26 June 2024

RSRS
Rajasthan Scout Residential School
Admission- 2024

RSRS - Rajasthan Scout Residential School Admission -2024
👇Join us on👇
नवीनतम जानकारी के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं।
Devshree WhatsApp ChannelDevshree Facebook Page
Important Links / Button
Name of Topics / Subjects Links Remarks
  Result (परिणाम)》Result For Jagatpura Click here 
-----------------
Result  For Khudi Laxmangarh Click here
रिजल्ट के लिए लिंक वाले कॉलम में सम्बन्धित पर क्लिक करें।

  EXAM Centre & Date (परीक्षा केन्द्र व तिथि)》Exam Centre For Jagatpura Click here 
-----------------
Exam Centre For Khudi Laxmangarh Click here
परीक्षा केन्द्र,  तिथि व आवश्यक निर्देश के लिए लिंक वाले कॉलम में सम्बन्धित पर क्लिक करें।

  Roll Number (रोल नम्बर)》Roll Number List For Jagatpura Click here 
-----------------
Roll Number List For Khudi Laxmangarh Click here
राजस्थान बालचर आवासीय विद्यालय जगतपुरा जयपुर रोल नम्बर सूची  PDF

राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय खुड़ी बड़ी लक्ष्मणगढ़ रोल नम्बर सूची  PDF

  Apply Now 》 ऑफलाइन 
(अगले कॉलम में दिए लिंक से फॉर्म की PDF डाउनलोड करके भर कर सम्बन्धित विद्यालय में जमा करवाना 
राजस्थान बालचर आवासीय विद्यालय जगतपुरा जयपुर आवेदन पत्र व निर्देश PDF

राजस्थान स्काउट आवासीय विद्यालय खुदी बड़ी लक्ष्मणगढ़ प्रवेश आवेदन पत्र व निर्देश PDF

   》

 Important Dates 》Click hereमहत्त्वपूर्ण तिथियां
प्रारम्भ तिथि- 23 अप्रैल, 2024
अन्तिम तिथि - 16 मई 2024
 PROCESS OF REGISTRATION 》Click here
 फॉर्म भरने की प्रक्रिया
Guidelines) 》Click here
 General Instructions
 ELIGIBILITY CRITERIA  》

 Practice Test 》Click here(Mock Test)
Contact for Query 》



 Documents to be prepared before entering for Online Application 》Click here
  प्रवेश फॉर्म भरते समय पहले क्या क्या दस्तावेज तैयार रखें ?

निम्न दस्तावेज संलग्न करें

ऽ 2 पासपोर्ट आकार की फोटो

ऽ माता-पिता के आई डी सत्यापित प्रतिलिपि

ऽ छात्र के आधार कार्ड की प्रति

ऽ कब का अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

ऽ छात्र के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति

ऽ पिछले स्कूल के शैक्षिक रिपोर्ट

ऽ विशेष कौशल/योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

  Official Website 》Click here
अधिकृत वेबसाइट


 

परीक्षा केंद्र- जगतपुरा, जयपुर (आवासीय विद्यालय जगतपुरा में प्रवेश चाहने वालों के लिए)-

 राजस्थान बालचर आवासीय विद्यालय जगतपुरा, जयपुर।

आवश्यक निर्देश:-

1. प्रवेश परीक्षा दिनांक 16.06.2024 प्रातः 10.00 से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी ।

2. परीक्षा स्थल :- राजस्थान बालचर आवासीय विद्यालय जगतपुरा, जयपुर।

3. परीक्षार्थियो को परीक्षा से दो घण्टा पूर्व 08:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुचना होगा ।

4. देरी से आने वाले परीक्षार्थियो को प्रवेश नही दिया जाएगा।

5. परीक्षार्थियों को पासपोर्ट साईज फोटो एवं फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लावें ।

6. प्रवेश पत्र परीक्षा स्थल पर परीक्षा से पूर्व वितरित किए जाएगे ।

7. नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन साथ लावें।



परीक्षा केंद्र- सीकर (आवासीय विद्यालय खूड़ी, लक्ष्मणगढ़ में प्रवेश चाहने वालों के लिए)-

पीएमश्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर रोड, सीकर, (सीकर पुलिया के एवं कलेक्टर कार्यालय के पास)


आवश्यक निर्देश:-

1. प्रवेश परीक्षा दिनांक 16.06.2024 प्रातः 10.00 से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी ।

2. परीक्षा स्थल :- पीएमश्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर रोड, सीकर, (सीकर पुलिया के एवं कलेक्टर कार्यालय के पास)

3. परीक्षार्थियो को परीक्षा से दो घण्टा पूर्व 08:00 बजे परीक्षा स्थल पर पहुचना होगा ।

4. देरी से आने वाले परीक्षार्थियो को प्रवेश नही दिया जाएगा।

5. परीक्षार्थियों को पासपोर्ट साईज फोटो एवं फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लावें ।

6. प्रवेश पत्र परीक्षा स्थल पर परीक्षा से पूर्व वितरित किए जाएगे ।

7. नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन साथ लावें।

scout admission 2024


Popular Posts

Translate

Join & Follow us @

Latest Updates

Blog Archive