Loading...

Sunday 23 June 2024

BOARD EXAMS RESULT-2023-24








पांचवीं और आठवीं बोर्ड पूरक परीक्षा के लिए 12 जुलाई तक करना होगा आवेदन, 25 जुलाई से होंगे सप्लीमेंटरी एग्जाम 
 प्रदेश के सरकारी स्कूल और शिक्षा विभाग से जुड़े प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स की पांचवीं और आठवीं बोर्ड की पूरक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।  स्टूडेंट्स को 12 जुलाई तक हर हाल में आवेदन करने का आदेश दिया गया हैं। स्टूडेंट्स को अपने स्कूल में ही आवेदन करना होगा। पांचवीं और आठवीं दोनों क्लासेज के सप्लीमेंट्री एग्जाम 25 जुलाई से शुरू होंगे। स्कूल इन आवेदन-पत्रों की छानबीन करने के बाद सही रूप से भरे गए आवेदन पत्र 15 जुलाई तक सीबीईओ ऑफिस में जमा कराएंगे, जहां से 16 जुलाई को आवेदन डाइट ऑफिस पहुंच जाएंगे। इसके बाद हर डाइट ये तय करेगा कि उसके जिले में कितने स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। पूरक परीक्षा में अगर आठवीं का स्टूडेंट पास नहीं हो पाता है तो उसे नए सेशन में एग्जाम फिर से देना होगा, यानी ऐसे स्टूडेंट्स फेल हो सकते हैं। वहीं पांचवीं बोर्ड में फेल का प्रावधान नहीं है। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। पिछले कुछ सालों से सिर्फ आठवीं में ही फेल करने का प्रावधान है। राज्यभर में पांचवीं और आठवीं के करीब पच्चीस लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। जिसमें 96 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हो चुके हैं।8th board







Supplementary Form 2024|| पूरक परीक्षा 2024

Board marksheeet
all classes result dates

नाम / रोल नम्बर से रिजल्ट देख सकते हैं↴
30-05-2024 ■ 5th BOARD RESULT -2024 √ Declared
30-05-2024 ■ 8th BOARD RESULT -2024 √ Declared
29-05-2024 ■ RBSE 10th RESULT -2024 √ Declared
29-05-2024 ■ RBSE 10th (Praveshika) RESULT -2024. √ Declared
20-05-2024 ■ RBSE 12th RESULT -2024 Arts √ Declared
20-05-2024 ■ RBSE 12th RESULT -2024 Science√ Declared
20-05-2024 ■ RBSE 12th RESULT -2024 Commerce √ Declared
20-05-2024 ■ RBSE 12th (Varishtha Upadhayay) Result -2024 √ Declared
13-05-2024 ■CBSE RESULTS -2024 √ 10th Declared
13-05-2024 ■ CBSE RESULTS -2024 √ 12th Declared
CISCE RESULTS - 2024 √ Declared

केवल रोल नम्बर से रिजल्ट देख सकते हैं↴
5th BOARD RESULT -2024  
8th BOARD RESULT -2024  
RBSE 10th RESULT -2024 √ Declared Link-1
RBSE 10th RESULT -2024  √ Declared Link-2
RBSE 10th (Praveshika) RESULT -2024 √ Declared  
RBSE 12th RESULT -2024 Arts √ Declared
RBSE 12th RESULT -2024 Science√ Declared
RBSE 12th RESULT -2024 Commerce √ Declared
RBSE 12th (Varishtha Upadhayay) Result -2024 √ Declared
CBSE RESULTS -2024 √ 10th & 12th Declared
CISCE RESULTS - 2024 √ Declared

 BREAKING NEWS 
                                      राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूल से जुड़े करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का पांचवीं और आठवीं क्लास का रिजल्ट आज गुरुवार को 03:00 बजे आएगा। इस रिजल्ट के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही सत्र 2023-24 के रिजल्ट्स पूरे हो जाएंगे।
5th-8th result

  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही 10 लाख बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा। बोर्ड सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रशासक व संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे।

10th result-202410th Result 2024

राजस्थान बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट आज: साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स का एक साथ जारी होगा परिणाम; 8.66 लाख स्टूडेंट्स थे रजिस्टर्ड....

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स का रिजल्ट कल दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। तीनों विषय में कुल 8 लाख 66 हजार 270 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।




5th-8th result

8th & 5th result-2024






राजस्थान का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं का रिजल्ट इस बार करीब एक सप्ताह देरी से जारी करेगा। परीक्षा के बीच लोकसभा चुनावों के आ जाने से इस बार सप्ताह भर की देरी होने की संभावना है।
10वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह जून के पहले सप्ताह में ही जारी होगा। इससे पहले 2023 में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 1 जून को आ गया था। वहीं 12वीं का साइंस का रिजल्ट 18 मई को आ गया था।

पिछले साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 50 दिन में और 12वीं साइंस का रिजल्ट 37 दिन बाद जारी कर दिया कर दिया गया था। इस बार भी सबसे पहले 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

बोर्ड के सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा ने कहा- रिजल्ट को लेकर प्रोसेस जारी है। जल्द ही घोषणा की जाएगी।
जानें इस बार कब जारी होगा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम में 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

प्रदेश के 6,144 सेंटर्स पर सीनियर सेकेंडरी (बारहवीं) परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक और सेकेंडरी (दसवीं) की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक हुई थीं।

बोर्ड के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट 20 तक और सेकेंडरी का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।

 


2 comments:

thanks to feedback for DEVSHREE

Popular Posts

Translate

Join & Follow us @

Latest Updates

Blog Archive