Loading...

Wednesday 12 May 2021

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर
10वीं और 12वीं मुख्य परीक्षा 2021 के परिणाम के लिए ऑनलाइन अंक भरने के लिए निर्देश
  
सभी जिलोंं की TR (Tabulation register) class 8- 2017-18✍🏻⤵️





For official pdf Click here📥📥 

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का फ़ॉर्मूला 


शिक्षा विभाग ने सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करके 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का फ़ॉर्मूला तय कर लिया है, जिसका प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है।@23-06-2021


बोर्ड परीक्षा 2021 के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक भिजवाने के सम्बन्ध में↴
* सत्रांक भरने के लिए ऑफिशियल लिंक http://www.bserexam.com/MainExam/mainpage.php
* वर्ष 2021 परीक्षा हेतु संशोधित सत्रांक प्रपत्र Click here📥📥

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध्ता प्राप्त विद्यालयों के लिए आवश्यक सूचना ↴




राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द


राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं निरस्त
कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए बनेगा पैकेज

जयपुर, 2 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन, कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबल देने के लिए पैकेज जल्द तैयार करने तथा तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने की तैयारियोंं आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। 

बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि इस महामारी से समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ विद्यार्थी वर्ग भी अत्यधिक प्रभावित हुआ है। चिकित्सा विशेषज्ञ संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ऎसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय किया गया। 

बैठक में बताया गया कि पहली लहर के समय जिन 33 लाख असहाय, निराश्रित एवं श्रमिक परिवारों को 3 हजार 500 रूपए प्रति परिवार की सहायता प्रदान की गई थी। उन्हें संबल देने के लिए इस वर्ष की एक हजार रूपए की दूसरी किश्त इसी जून माह में जारी कर दी जाएगी। इन परिवारों को एक हजार रूपए इस वर्ष की पहली किश्त अप्रेल माह में ही दी जा चुकी है।

मंत्रिपरिषद ने प्रस्ताव पारित किया कि केंद्र सरकार अन्य आयु वर्गों की भांति ही 18-44 आयुवर्ग के युवाओं के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराए। ग्लोबल टेंडर करने के बावजूद वैक्सीन निर्माता कंपनियां राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार नहीं है। ऎसे में केंद्र सरकार का दायित्व है कि जिस तरह 45 वर्ष से उपर के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं, उसी प्रकार  राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों को युवा वर्ग के लिए भी पर्याप्त मात्रा में और निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराए। इसी अनुरूप भविष्य में आने वाली बच्चों की वैक्सीन भी राज्यों को निशुल्क उपलब्ध कराई जानी चाहिए। 

बैठक में मंत्रिपरिषद ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन डोज की वेस्टेज का प्रतिशत 2.08 है। जो कि वैक्सीन वेस्टेज की राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत एवं भारत सरकार द्वारा वैक्सीन खराबी की अनुमत सीमा 10 प्रतिशत से काफी कम है। वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ जंग के सभी मानकों में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में है।  

बैठक में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस को रोकने के उपायों एवं तीसरी लहर की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार के कुशल प्रबंधन तथा जन अनुशासन लॉकडाउन की प्रभावी पालना के कारण बीते करीब 20 दिनों में एक्टिव रोगियों की संख्या में तेजी से कमी लाने में मदद मिली है।

संक्रमण की दूसरी लहर के पीक पर राज्य में एक्टिव रोगियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई थी, जो अब घटकर 37 हजार के स्तर पर आ गई है। रिकवरी रेट भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है। ऑक्सीजन की खपत 400 एमटी प्रतिदिन से घटकर 222 एमटी प्रतिदिन के करीब हो गई है। म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार के लिए 37 निजी एवं राजकीय अस्पतालों को अधिकृत किया गया है। 

बैठक में बताया गया कि तीसरी लहर की तैयारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। जिसके तहत पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं का प्रबंधन किया जा रहा है। 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ फैसला, प्रदेश सरकार ने छात्रहित में लिया फैसला, कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला
 गहलोत मंत्री परिषद की बैठक में बड़ा फैसला,सभी मंत्रियों ने बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने पर दी सहमति,राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला,राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द,बोर्ड के 10वीं 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल करने का किया फैसला













कैबिनेट की बैठक आज : राजस्थान सरकार भी बोर्ड की परीक्षाओं पर आज लेगी फैसला


मुख्यमंत्री जी से चर्चानुसार कल कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।


 ------@01-06-2021

10वीं 12वीं की परीक्षाएं कराने की सरकार की मंशा, तैयारी पूरी: डोटासरा 
12वीं बोर्ड की परीक्षा होना तय, दसवीं के एग्जाम पर फैसला सीबीएसई के निर्णय के बाद होगा:डोटासरा



Sikar: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान 
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की होगी परीक्षाएं,
मुख्यमंत्री से जल्द वार्ता कर तय करेंगे तिथि,
12वीं की परीक्षा होना तय,
10वीं की परीक्षा को लेकर सीबीएसई के निर्णय के बाद राज्य सरकार भी करेंगी निर्णय,
रीट की परीक्षा भी जल्द घोषित होगी तारीख,
1 जून के बाद परीक्षाओं को लेकर होगा निर्णय।

शिक्षा मंत्री जी ! 10 वीं - 12 वीं परीक्षा पर कई राज्य निर्णय कर चुके, राजस्थान कन्फ्यूजन क्यों है? फैसला लीजिए , बच्चे बहुत तनाव में हैं....
**************************@29-05-2021

☆~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~◇

देवश्री से जुड़ने के लिए यहाँ  आइकॉन पर दबाएँ- 

☆~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~◇

एक साथ नहीं हो सकेंगी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 
जून के पहले सप्ताह में सरकार करेगी रिव्यू 
15% सेंटर बढ़ाकर होगी राजस्थान बोर्ड  की परीक्षाएं
**************************@27-05-2021


राजस्थान बोर्ड 10 वीं  परीक्षाएं  होना तय, पैटर्न बदलने की भी गुंजाइश काफी कम है⤵️

**************************@26-05-2021

राजस्थान बोर्ड के 21 लाख विद्यार्थी कर रहे सरकार के निर्णय का इंतजार 
10वीं व 12वीं परीक्षाओं को लेकर विभाग कर रहा विकल्पों पर मंथन
**************************@23-05-2021
🚨अफवाहों से सावधान ⤵️
********************@22मई 2021

Jaipur: पीसीसी चीफ  व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान
'6 तक तो राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित हैं ही, अगर तब तक कोरोना कम नहीं हुआ तो लेंगे उचित फैसला, लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता'@15-05-2021

******************************************

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली का बड़ा बयान कहा- 
'कोरोना संक्रमण के इन हालातों में फिलहाल नहीं कोई परीक्षा','हालात सामान्य होने के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी सेपरेट','जून के अंतिम सप्ताह में बनाई जाएगी रणनीति...@14-05-2021

******************************************

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएँ जून में  भी होना सम्भव नहीं..........लेकिन विद्यार्थी समय का सदुपयोग करते हुए  घर पर अध्ययन जारी रखें .........परीक्षाओं की तिथि से 15 दिन पहले अवगत करा दिया जायेगा।@12-05-2021
@12-05-2021


0 Reviews:

Post a Comment

thanks to feedback for DEVSHREE

Popular Posts

Translate

Join & Follow us @

Latest Updates

Blog Archive