राज्य सरकार ने रेजीडेंट और इंटर्न डॉक्टरों के मानदेय में की वृद्धि
जयपुर, 31 मई। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर रेजीडेंट डॉक्टर्स के स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी कर दी है। चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा ने बताया कि सीनियर रेजीडेंट का स्टाइपेंड 61 हजार रुपये से बढ़ाकर 70,150 रुपये, एमडी/एमएस प्रथम वर्ष का 48 हजार रुपये से बढ़ाकर 55,200 रुपये, द्वितीय वर्ष का 51 हजार रुपये से बढ़ाकर 58,650 रुपये और तृतीय वर्ष का स्टाइपेंड 53 हजार रुपये से बढ़ाकर 60,950 रुपये कर दिया गया है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि डीएम एवं एमसीएच डिग्री प्रथम वर्ष के रेजीडेंट्स का मानदेय 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 63,250 रुपये, द्वितीय वर्ष के रेजीडेंट का मानदेय 57 हजार रुपये से बढ़ाकर 65,550 और तृतीय वर्ष के लिए ये 58 हजार रुपये से बढ़ाकर 66,700 रुपये कर दिया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि एमबीबीएस और बीडीएस इंटर्न्स का स्टाइपेंड भी 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 14 हजार रुपये कर दिया गया है। इन सभी श्रेणियों में मानदेय पर महंगाई भत्ता राजस्थान प्रशासनिक सेवा नियम, 2017 के अनुसार देय होगा।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि रेजीडेंट और इंटर्न डॉक्टरों के मानदेय में ये वृद्धि 1 जून, 2021 से प्रभावी मानी जाएगी।









Shaladarpan School/Office Login
Shaladarpan Staff Login
SSO Login

0 Reviews:
Post a Comment
thanks to feedback for DEVSHREE