नोटेरी पब्लिक के रिक्त पदों पर चयन की अधिसूचना निरस्त
जयपुर, 24 मई। राज्य सरकार ने 29 जिलों में नोटेरी पब्लिक के 115 रिक्त पदों पर चयन के लिए 31 अगस्त 2018 को जारी की गई अधिसूचना को निरस्त कर दी है।
राज्य सरकार ने अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बून्दी, बीकानेर, चूरू, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुन्झुनु, जयपुर, जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, झालावाड़, कोटा, करौली, नागौर, पाली, राजसमन्द, सिरोही, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक एवं उदयपुर जिलों में नोटेरी पब्लिक के 115 रिक्त पदों पर चयन के लिए 31 अगस्त 2018 को अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किये थे। अपरिहार्य कारणों से 31 अगस्त 2018 की इस अधिसूचना को निरस्त कर दिया गया है।









Shaladarpan School/Office Login
Shaladarpan Staff Login
SSO Login
0 Reviews:
Post a Comment
thanks to feedback for DEVSHREE