Loading...

Wednesday 1 March 2023


मुख्यमंत्री की सौगात अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रोडवेज की बसों में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा

Women to get free travel in RSRTC Buses on International Women Day

रोडवेज की साधारण बसों के किराए में महिलाओं को अब 50 प्रतिशत छूट - 1 अप्रेल 2023 से लागू होगी रियायत

01-मार्च-2023, 11:59 AM

जयपुर, 01 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2023) पर महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, यह यात्रा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में मिलेगी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य में लगभग 8.50 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा यात्रा करने का अनुमान है। इस पर लगभग 7.50 करोड़ रुपए का वित्तीय भार अनुमानित है।


Women to get free travel in RSRTC Buses on International Women Day

01-मार्च-2023, 01:39 PM

Jaipur, 01 March. On the occasion of International Women's Day, 08 March 2023, all girls and women in the state can avail the free travel service in all RSRTC's buses. Chief Minister Shri Ashok Gehlot has given his consent to this proposal.

As per the proposal, Rajasthan State Road Transport Corporation's all ordinary and express buses will provide free travel throughout the state to all girls and women. It is estimated that around 8.50 lakh girls and women will avail this free transport service also government will bear the cost of around 7.50 crore rupees to provide this free service.


रोडवेज की साधारण बसों के किराए में महिलाओं को अब 50 प्रतिशत छूट - 1 अप्रेल 2023 से लागू होगी रियायत

01-मार्च-2023, 01:25 PM

जयपुर, 01 मार्च। राजस्थान रोडवेज की बसों में अब महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में छूट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की गई है। यह छूट 1 अप्रेल, 2023 से लागू की जाएगी। साथ ही, निगम की साधारण बसों के अतिरिक्त शेष श्रेणी की बसों में महिलाओं को 30 प्रतिशत छूट यथावत रहेगी। इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 3.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 बजट में छूट बढ़ोतरी के संबंध में घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा के क्रम में यह मंजूरी दी गई है।
———

0 Reviews:

Post a Comment

thanks to feedback for DEVSHREE

Popular Posts

Translate

Join & Follow us @

Latest Updates

Blog Archive