Shala Darpan Password Change
पासवर्ड बनाने हेतु आवश्यक शर्तें :-
👉पासवर्ड का पहला अक्षर %^&*-#?!@$ में से एक होना अनिवार्य है।
👉पासवर्ड का दूसरा अक्षर ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ में से एक होना अनिवार्य है।
👉पासवर्ड में कम से कम एक बार abcdefghijklmnopqrstuvwxyz में से एक होना अनिवार्य है।
👉 पासवर्ड में कम से कम एक बार 0123456789 में से एक होना अनिवार्य है।
👉 पासवर्ड में पहले अक्षर के अलावा अतिरिक्त रूप से कम से कम एक बार %^&*-#?!@$ में से एक होना अनिवार्य है।
👉पासवर्ड की लंबाई कम से कम 12 तथा अधिक से अधिक 15 अक्षरों की होना अनिवार्य है।
पासवर्ड बनाने हेतु आवश्यक स्टेप्स :-
सबसे पहले शालादर्पण पोर्टल खोले |
✔️फिर पुराने पासवर्ड से लॉगिन करें |
✔️पुराने पासवर्ड से लॉगिन करने पर पहले बॉक्स में पुराने पासवर्ड डालें फिर New password वाले बॉक्स में उदाहरण अनुसार नए पासवर्ड बनाएँ जो निम्न फॉरमेट में होना चाहिए |
🔑 उदाहरण के लिए - #Devshree2014@ $Devendra2024#
✔️फिर Submit पर क्लिक करें |
✔️पासवर्ड सफलतापूर्वक अद्यतन होने पर नए पासवर्ड से लॉगिन करें |
0 Reviews:
Post a Comment
thanks to feedback for DEVSHREE