🖥️अंतिम अवसर🖥️
RKSMBK ocr entry शाला दर्पण पर RKSMBK APP वाले टैब में OCR एंट्री पुनः शुरू की गई है।
केवल इन विद्यार्थियों के लिए⤵️
1. जिनकी ocr भूलवश विद्यालय द्वारा upload ही नहीं की गई।
2. जिनके हिन्दी/गणित/अंग्रेजी में 0,1,2,3 नम्बर प्रदर्शित हो रहे है जबकि upload की गई ocr में सही प्रश्नों की संख्या अधिक है।
*विशेष*
विभाग द्वारा सभी डेटा का विश्लेषण करने के बाद यह option open किया गया है।
अत: आप केवल उन्हीं विद्यार्थियों की ocr upload कर पायेंगे जिनके नाम वहाँ प्रदर्शित होंगे।
👉जिन विद्यालयों का data सही पाया गया है उनके लिए वहाँ विद्यार्थी प्रदर्शित नहीं होंगे।
🚨अंतिम तिथि 11/05/2024 है।
-----------------------------------------------
🖥️RKSMBK OCR-3 REENTRY STEPS⤵️
> शालादर्पण विद्यालय लागिन में RKSMBK APP ओपन कीजिए ।
> इसमें RKSMBK OCR ENTRY 2023-24 ओपन कीजिए।
> यहां CLASS, SECTION और SUBJECT का चयन कीजिए। ( इन सभी में परिवर्तन करते हुए सभी कक्षाओं और विषयों में सुधार किए जा सकते हैं)
> यहां पर सूचिबद्ध वे विद्यार्थी प्रदर्शित होंगे जिनकी OCR ऊपर बताई गई कैटेगरी के अनुसार सुधार योग्य है ।
> अब विद्यार्थियों के QUESTION SET का चयन करते हुए QUESTION ATTEMPTED और ऑप्शन का चयन करते हुए विद्यार्थी की OCR मैन्युअली दर्ज कर Submit All कर दीजिए ।
> सभी चयनित विद्यार्थियों के OCR सुधार करने के लिए इस प्रक्रिया को दोहराएं⤵️
2. बिंदु संख्या 3 में केवल 6 व 7 मानें।
0 Reviews:
Post a Comment
thanks to feedback for DEVSHREE