VPMS
VISHESH PRE MATRIC SCHOLARSHIP SCHEME
आवेदन पत्र का प्रस्तुतीकरण :- (आवश्यक दस्तावेज़)
शाला दर्पण पोर्टल पर आनलाईन आवेदन भरते समय किसी भी अभिलेखों की प्रमाणित फोटो प्रतियां संलग्न/अपलोड करना अनिवार्य नहीं है लेकिन अन्तिम रूप से चयनित विद्यार्थी मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित विद्यालय के जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माध्यमिक कार्यालय से प्रमाणीकरण उपरान्त आवंटित विद्यालय में प्रवेश लेंगें। निम्न अभिलेखों की प्रमाणित फोटो प्रतियां संलग्न करके एक प्रति संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एवं एक प्रति आवंटित विद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है:-
✅नवीनतम फोटो व हस्ताक्षर
✅सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम से जारी राजस्थान के मूलनिवासी प्रमाणपत्र की प्रति
✅सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम से जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रति
✅छात्र-छात्रा की कक्षा 6 उत्तीर्ण का क्रमोन्नत प्रमाण पत्र
✅माता-पिता का आय प्रमाण पत्र संलग्न निर्धारित प्रपत्र में (परिशिष्ट-1)
✅माता-पिता का दो से अधिक संतान योजनांतर्गत लाभान्वित न होने का स्वघोषणा पत्र (परिशिष्ट-2)
0 Reviews:
Post a Comment
thanks to feedback for DEVSHREE