Loading...

Friday, 19 December 2025

Board exam 2025-26 Timetable (12th,10th, 8th,5th)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर

माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका मूक बधिर(CWSN)
परीक्षा - वर्ष 2026
परीक्षा कार्यक्रम

समय प्रातः 8.30 से 12.45 तक
वार एवं दिनांक विषय (कोड)
गुरुवार 12 फरवरी 2026 अंग्रेजी (122)
शुक्रवार 13 फरवरी 2026 अन्तराल
शनिवार 14 फरवरी 2026 ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (IT & ITes)(104), फुटकर बिक्री (105) / ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (106) / निजी सुरक्षा (107) / अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग(108) / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / प्लम्बर (111) / टेलिकॉम (112) / बैंकिंग फाइनैंशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस (113) / कन्स्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग(115)
रविवार 15 फरवरी 2026 रविवार
सोमवार 16 फरवरी 2026 अन्तराल
मंगलवार 17 फरवरी 2026 सामाजिक विज्ञान (124)
बुधवार 18 फरवरी 2026 अन्तराल
गुरुवार 19 फरवरी 2026 हिन्दी अनिवार्य (121)
शुक्रवार 20 फरवरी 2026 अन्तराल
शनिवार 21 फरवरी 2026 विज्ञान (123)
रविवार 22 फरवरी 2026 रविवार
सोमवार 23 फरवरी 2026 अन्तराल
मंगलवार 24 फरवरी 2026 गणित (125)
नोट:-
  1. परीक्षा समय कुल 4 घण्टे 15 मिनट का होगा, जिसमें मूक-बधिर (CWSN) विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को देय अतिरिक्त एक घण्टा भी शामिल है।
  2. उपर्युक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र एवं बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
  3. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
  4. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/ वीक्षक / उडनदस्ते के सदस्यों / निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति / मनाही / अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
  5. परीक्षार्थी अपना नामांक, उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं नहीं लिखें।
  6. परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
  7. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
  8. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्तिम लिखित पृष्ठ पर "समाप्त" शब्द लिखकर शेष रिक्त पृष्ठों पर तिरछी लाईन खींचें।
सचिव



माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर

उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय मूक बधिर (CWSN)
परीक्षा वर्ष 2026 परीक्षा कार्यक्रम
(सैद्धान्तिक परीक्षाओं के लिये)

समय प्रातः 8.30 से 12.45 तक
वार एवं दिनांक विषय (कोड)
शुक्रवार 13 फरवरी 2026 अंग्रेजी अनिवार्य (02)
शनिवार 14 फरवरी 2026 लोक प्रशासन (06)
रविवार 15 फरवरी 2026 रविवार
सोमवार 16 फरवरी 2026 भूगोल (14)
मंगलवार 17 फरवरी 2026 अन्तराल
बुधवार 18 फरवरी 2026 अन्तराल
गुरुवार 19 फरवरी 2026 अन्तराल
शुक्रवार 20 फरवरी 2026 हिन्दी अनिवार्य (01)
शनिवार 21 फरवरी 2026 अन्तराल
रविवार 22 फरवरी 2026 रविवार
सोमवार 23 फरवरी 2026 राजनीति विज्ञान (11)
मंगलवार 24 फरवरी 2026 चित्रकला (17)
बुधवार 25 फरवरी 2026 अन्तराल
गुरुवार 26 फरवरी 2026 अन्तराल
शुक्रवार 27 फरवरी 2026 अन्तराल
शनिवार 28 फरवरी 2026 अन्तराल
रविवार 01 मार्च 2026 रविवार
सोमवार 02 मार्च 2026 होलिका दहन
मंगलवार 03 मार्च 2026 धूलण्डी
बुधवार 04 मार्च 2026 इतिहास (13)
गुरुवार 05 मार्च 2026 अन्तराल
शुक्रवार 06 मार्च 2026 ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (IT & ITes)(104) / फुटकर बिक्री (105) / ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म) (106) / अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) (109) / कृषि (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली) (110) / प्लम्बर (111) / टेलिकॉम (112) / बैंकिंग फाइनैंशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस (113) / कन्स्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115)
शनिवार 07 मार्च 2026 समाजशास्त्र (29)
रविवार 08 मार्च 2026 रविवार
सोमवार 09 मार्च 2026 गृह विज्ञान (18)
मंगलवार 10 मार्च 2026 हिन्दी साहित्य (21)
नोट:-
  1. परीक्षा समय कुल 4 घण्टे 15 मिनट का होगा, जिसमें मूक-बधिर (CWSN) विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को देय अतिरिक्त एक घण्टा भी शामिल है।
  2. उपर्युक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र एवं बोर्ड की वेबसाईट के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
  3. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।
  4. परीक्षा भवन में बोर्ड द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/ वीक्षक / उडनदस्ते के सदस्यों / निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी प्रकार की आपत्ति / मनाही / अन्य उत्पात दुराचरण माना जावेगा।
  5. परीक्षार्थी अपना नामांक, उत्तर पुस्तिका में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं नहीं लिखें।
  6. परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाना निषेध है।
  7. प्रश्न-पत्र पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।
  8. प्रश्न-पत्र हल करने के पश्चात् उत्तर पुस्तिका के अन्तिम लिखित पृष्ठ पर "समाप्त" शब्द लिखकर शेष रिक्त पृष्ठों पर तिरछी लाईन खींचें।
सचिव

0 Reviews:

Post a Comment

thanks to feedback for DEVSHREE

Popular Posts

Translate

Join & Follow us @

Latest Updates

Blog Archive